हिस्सेदारी की मांग को लेकर मेरठ से शुरू की पैदल यात्रा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। जननायक कर्पूरी ठाकुर को आदर्श मानकर मेरठ से लखनऊ पैदल यात्रा औघड़नाथ मंदिर से 17 फ़रवरी को कर्पूरी पार्क लख़नऊ पहुंचेगी, जहाँ एक विचार गोष्ठी के दौरान समापन होंगी।
शुक्रवार को मेरठ से चलकर देर शाम बाबूगढ़ छावनी पहुंची, जहां समाजिक लोगों नें फूल माला पहनाकर पैदल यात्रा पर चल रहे युवक राहुल ठाकुर, गिरीश मथुरिया, कुलदीप सैन, बाबी सैन व इनके सहयोगी का सैन, ठाकुर, न्याय, शर्मा, वर्मा, श्रीवास, त्यागी, सरदार, मुस्लिम सलमानी, बिरादरी नें पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। हाथ में तिरंगा ध्वज, साथ ही भारत रत्न जननायक कर्पूरी का झंडा लिए क्रन्तिकारी धरा मेरठ से लखनऊ पैदल यात्रा आकर्षण व उत्साह का केंद्र बनी हुई है। पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य सैन (नाई) समाज उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग है, जो कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को आदर्श मानकर रखी गई है। यह पैदल यात्रा क्रन्तिकारी धरा मेरठ से बाबूगढ़ छावनी, गजरौला, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई से होते हुए 17 फरवरी को लखनऊ पहुंचेगी। प्रशासन द्वारा जिले बेस पर सुरक्षा व्यवस्था भी बनाई हुई है।