6 से 9 फरवरी तक होगा प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सीएबी इंटर कालेज के तत्वावधान में छावनी परिषद स्थित भैंसाली मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जो आने वाली 6 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा।
टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को वूमेन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही हर मैच में बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फिलडर को भी सम्मानित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी और और बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमे अंकों के आधार पर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कैंटबोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार और उनकी पत्नी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान सीएबी इंटर कालेज के प्रिंसिपल नरेंद्र यादव, गेम्स इंचार्ज सुधीर सिंह, उघोगपति अजय मित्तल, क्रिकेट कोच नीतू अग्रवाल, सुमित बंसल, जिला हाकी संघ के कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, विजय पाल आदि मौजूद रहे।