बरेली: शुक्रवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब 4 बदमाशों ने अधिवक्ता राम सोलंकी और उनके बेटे पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले में अधिवक्ता जमीन पर गिर पड़े और बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।
हमले के बाद भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों को अन्य वकीलों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को अधिवक्ताओं के कब्जे से छुड़ाकर हिरासत में लिया।
बदमाशों को सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी और सीओ प्रथम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
घटना के बाद वकीलों में गहरा आक्रोश है। वे कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हमले की वजह का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।