16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

चलती कार में लगी आग, चालक व अन्य लोगों ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ। सोमवार देर रात को एक चलती कार में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक कार सवार लोग बाल-बाल बच गएरहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोका हॉपिटल के निकट अचानक हुंडई एक्सेंट कार यूपी 32 एफपी 7694 में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

सोमवार देर रात कार में अचानक से आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और उसने आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार हुंडई एक्सेंट यूपी कार 32 एफपी 7694 में काकोरी निवासी चालक अमर सिंह समेत कुल आठ लोग अंकित,नेहा, तनिसा, मंजली,सौम्या, अनन्या,पिंकी कुल आठ लोग सवार थे। जो शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर काकोरी जा रहे थे।

जैसे ही वह अशोका हॉस्पिटल के पहले पहुंचे अचानक अचानक कार से धुंआ उठने लगा और जिसके बाद गाड़ी को सड़क में साइड में किया गया। देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग के आगोश में समा गई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles