किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में फाइटर्स ने दिखाया अपना दमखम
लोकतंत्र भास्कर
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्तवावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के आए हुए फाइटर्स ने अलग-अलग वेट कैटेगरीज़ में अपना दमखम दिखाया।
इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग की, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने अभियानों की शुरुआत की। मुकाबलों की शुरुआत सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा व कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम. याकूब व किक बॉक्सिंग के संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभागियों के साथ परिचय के साथ हुई। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 05 मार्च से 09 मार्च तक हो रहा है। उन्होंने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पदाधिकारियों सहित सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया।