22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

हिंदू लड़के से प्रेम प्रसंग को लेकर पिता ने भरी बाजार में बेटी को पीटा, देर रात हुई मौत, पुलिस ने कब्र से शव निकलवा कर पीएम के लिए भेजा

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पड़ोसी जिले सुलतानपुर के धम्मौर बाजार में एक नाबालिग लड़की को पीटने का दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में लड़की को उसके पिता और भाई पीटते हुए नजर आ रहे थे। परिजनों ने उसी रात लड़की की बीमारी से हुई मौत बताकर आनन-फानन में उसका शव दफन कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने जांच कर लड़की के पिता और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।मामले को बढ़ते देखकर मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने तीन दिन पहले लड़की के दफन हुए शव को कड़ी सुरक्षा के बीच निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के टीकावर गांव का है। यहां की रहने वाली एक मुस्लिम नाबालिग लड़की का एक हिंदू लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की सुल्तानपुर जिले के धम्मौर बाजार के बालिका इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। 4 अगस्त को प्रेम प्रसंग को लेकर पिता ने अपने बेटे के साथ अपनी ही बेटी की भरी बाजार में बुरी तरह से पीटाई कर दी। उस दौरान लड़की अपने पिता के साथ घर जाने को तैयार नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को समझाकर घर भेज दिया था। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घर आने के बाद लड़की की उसी रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने बीमारी का बहाना बताकर लड़की का शव दफन कर दिया। शव दफन होने के बाद ऑनर किलिंग का मामला सामने आने लगा और पिटाई का वीडियो भी वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उधर गांव के चौकीदार इंद्रराज की तहरीर पर लड़की के पिता नियमतउल्ला और भाई हैदर के खिलाफ पीपरपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन दिन पहले दफन किया गया लड़की के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।साथ ही अधिकारी अब इस मामले की जांच करने में जुट गए हैं। एसपी इलामारन ने बताया कि पीपरपुर थाने का एक ट्विटर के माध्यम से एक मामला सामने आया था।पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। पता चला कि नाबालिग को संदिग्ध परिस्थितियों में दफन कर दिया गया था।अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles