संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लखनऊ। संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों के चलते घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे किसान की मौत परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कसमंडी कलां निवासी सूबेदार 40 वर्ष बीती रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें आसपास के लोग पहुंच कर विवाद को समझा-बुझाकर शांत कराया था। और दोनों सो गए थे। और सुबह जब पत्नी सोनी ने देखा कि उनके पति बेचेत अवस्था में चारपाई पर पड़े हैं, तो देखा कि उनकी अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना पत्नी ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक कई पत्नी ने बताया कि उनके पति बोरिंग का काम करते थे। और काम पर से लौटने पर वह अक्सर शराब पीकर घर आते थे। जिसके चलते आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। मृतक के परिवार में भाई रामू, रंजीत,राम आसरे व पत्नी सोनी सहित एक 3 वर्ष की लड़की माही, एक दस माह का मासूम लड़का गोद में है, जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -