अज्ञात कार की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत
लखनऊ। एक गांव निवासी किसान अपनी साइकिल से बाजार से सब्जी लेकर वापस घर लौट रहा था तभी आज्ञात तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गदिया खेड़ा गांव निवासी किसान रघुनाथ उम्र लगभग 70 वर्ष रविवार दोपहर बाद भतोइया में लगने वाली सप्ताहिक बाजार से साइकिल से सब्जी लेकर अपने घर वापस आ रहा था तभी गुलाल खेड़ा के मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बुजुर्ग की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किसान को मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां कुछ समय बाद इलाज के दौरान बुजुर्ग किसान की मौत हो गई।
किसान की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे घर में मातम छा गया। मृतक के परिवार में पत्नी कलावती के अलावा दो पुत्र सुरेश और सर्वेश हैं जो चंडीगढ़ प्रदेश में ठेला लगाकर फल बेचने का काम करते हैं।
- Advertisement -