16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

डंपर और ट्रक की आमने सामने भिडंत में दो चालकों के पैर फैक्चर, लगा लंबा जाम

हसनगंज उन्नाव। दिल्ली से कोरियर का सामान लादकर जौनपुर जा रहे ट्रक की लखनऊ की तरफ से आ रहे खाली डंपर की आमने सामने मोहान लखपेडा चौराहे के पास भिडंत हो गई जिसमें दोनो के चालक फसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। फसे हुए चालको को बुलडोजर की मदद से निकाला गया। घटना के बाद लखनऊ बागरमऊ रोड पर पांच किलो मीटर लंबा जाम लग गया।

कानपुर जिला थाना घाटमपुर जहगीराबाद गांव निवासी डंपर चालक मकबूल 36 वर्ष पुत्र सद्दीक दुबग्गा मंडी से मौरंग उतार कर खाली डंपर लेकर जा रहा था तभी मोहान पूछड़ा चौराहे के पास दिल्ली से कोरियर का सामान लादकर जौनपुर जा रहे ट्रक चालक मनवीर सिंह 40 वर्ष पुत्र सौदान सिंह निवासी दलेल पुर थाना मलावन एटा की गाड़ियां आमने सामने भिडंत हो गई ।अपनी अपनी गाड़ियों में अलग अलग दोनो चालकों के पैर स्टेरिंग में फंस गए। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक लखनऊ के राजाजी पुरम पारा थाना निवासी लक्ष्मी पत्नी स्व शिवसागर अपने 6 पुत्र अनिरुद्ध के साथ कार से दरिहट जा रही कार पीछे से घुस गई। जिससे कार छतिग्रस्त हो गई तथा अनिरुद्ध को मामूली चोट आई। घटना के बाद लक्ष्मी दूसरे साधन से वापस लखनऊ चली गई।

जबकि ट्रक और डंपर में फंसे चालको को मोहान चौकी इंचार्ज राजेश कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ बाहर निकालने के लिए प्रयास करते रहे। तो मोहान नगर पंचायत से बुलडोजर मंगवाकर दोनो गाड़ियों को खिंचवाया गया।जिसके 1 घटे बाद दोनो चालक बाहर निकाले गए। जिनके पैर दबने से फैक्चर हो गए। जिन्हे एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने दोनो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना से लखनऊ बागरमऊ दोनो छोर 5 किमी तक तीन घंटे तक लम्बा जम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाई।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनो को सूचना कर दी गई हैं। पैर की हड्डी टूटने से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया हैं। दोनो गाड़ियों को किनारे कराकर जाम हटाया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles