दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया एक्सपोजर विजिट भमण कार्यक्रम
लोकतंत्र भास्कर
परीक्षितगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संचालित समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के एक्सपोजर विजिट भमण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षितगढ़ प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। शिक्षा के साथ-साथ समय पर बच्चों को घूमने-फिरने से भी भारतीय संस्कृति की प्रेरणा मिलती है, इसीलिए सरकार द्वारा चलाई गई योजना बच्चों के लिए लाभदायक है। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक वसीम अहमद ने बताया कि बच्चों का शारीरिक विकास घूमने और खेलकूद से होता है। इस मौके पर एक्सपर्ट शिवकेश तिवारी, प्रमोद कुमार, मनोज वशिष्ठ, आवास सिंह, रुचि शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, शबाना परवी, वसीम अहमद, बबीता आदि उपस्थित रहे।