उन्नाव/हसनगंज।शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज द्वारा मय स्टाफ नवाबगंज टोल प्लाजा पर अवैध मदिरा/शीरा के परिवहन पर रोकथाम के दृष्टिगत वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्थित ढाबों व पान की गुमटियों आदि की सघन चेकिंग की गई। ढाबा संचालकों को ढाबों पर किसी भी प्रकार की मदिरा न तो बेचे जाने और न ही पिलाए जाने के संबंध में सख्ती से निर्देशित किया गया।