ईओ ने पुलिस के साथ नगर की पटरियों से अतिक्रमण हटवाया
बरेली। बिशारतगंज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ईओ ने बिशारतगंज थाने की फोर्स एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ नगर के विभिन्न रोडो पर अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान के तहत दर्जनों लोगों के चालान भी काटे गए ।
दरअसल, आए दिन नगर पंचायत द्वारा अनाउंसमेंट करा कर नगर वासियों को बराबर अवगत कराया जा रहा है कि नगर की पटरियों पर अतिक्रमण ना करें। नगर की पटरियों पर अतिक्रमण करने से सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार नहीं हो पा रही है और नगर में जाम की स्थिति बराबर बनी हुई है पर बराबर अनाउंसमेंट कराने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों के कानों से जूं तक नहीं रेंग रही है, जिससे गुस्साए अधिशासी अधिकारी शिवपूजन सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत कर्मचारी एवं थाने की फोर्स को लेकर नगर के वार्ड नंबर 9 मोहल्ला गुलाब नगर से शुरू होकर जैतपुर रोड होते हुए भारत माता मंदिर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पुराना बाजार तालकटोरा स्टेशन रोड रेलवे क्रॉसिंग होते हुए बलेई रोड तक अतिक्रमण हटवाया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी शिवपूजन सिंह ने अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों को चिन्हित कर कड़ी चेतावनी देते हुए बताया की अगर अब किसी दुकानदार ने अतिक्रमण करने की कोशिश की तो जुर्माने के साथ साथ उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। इधर एसआई महावीर सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार, नरेश चौधरी आदि ने भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण ना करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मूलचंद गंगवार, सफाई नायक राजेश कुमार, संतोष राही, विक्की वाल्मीकि, रंजीत बाल्मीकि मनीष सक्सेना, उजैर खान, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -