उप्र पावर कारपोरेशन की रेटिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभियन्ता सम्मानित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. की अध्यक्षता में पश्चिमांचल डिस्काम मुख्यालय पर केपीआई एवं आईडीएफ प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण) द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण) को आईडीएफ प्रकरणों को समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 5 किलोवाट से 9 किलोवाट भार तक के संयोजनों की शत प्रतिशत एमआरआई सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने जनवरी-2024 में परफोर्मेन्स स्कोर कार्ड के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभियन्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।