33 केवी फाल्ट व जर्जर लाइन बनी कटौती का कारण
उन्नाव औरास। जहां एक ओर सरकार निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति को लेकर बड़े बड़े दावे करती हो लेकिन जमीनी स्तर पर दावे फेल साबित हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनता अंधेरे में रात गुजारने व गर्मी झेलने को विवश है ।
कभी फाल्ट कभी रोस्टिंग या फिर ट्रिपिंग के नाम पर अघोषित बिजली कटौती हो रही है संबंधित अधिकारियों के पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं है।
दरअसल औरास के हाजीपुर गोशा स्थित पावर हाउस से की जाने वाली आपूर्ति कई दिनों से ध्वस्त है । कभी आधी रात तो कभी पूरी रात बिजली गायब रहती है । बीती रात 33 केवी लाइन में खराबी के चलते रात भर बिजली नहीं आई दूसरे दिन भी यही समस्या बनी रही । संबंधित जेई रामू और लाइनमैन उपभोक्ताओं जल्द सुधार होने का भरोसा देते रहे लेकिन नतीजा शून्य रहा । 33 केवी ट्रांसफार्मर में खराबी , जर्जर लाइन व ओवरलोड जैसी समस्या के चलते लोगों को मुश्किल से 6 से 8 घंटे बिजली मिल पा रही है । उमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या संबंधित विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करती है । वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जो कि उच्च स्तरीय शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।