बिजली विभाग ने काटा बार संघ कार्यालय का कनेक्शन, अधिवक्ताओं में किया रोष प्रदर्शन
हसनगंज उन्नाव। 20 दिन पहले विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हसनगंज बार संघ कार्यालय में लगा मीटर का कनेशन जेई ने काट दिया था। जिसपर वकीलों ने कई बार एक्सईयन से लेकर उच्च अधिकारियों से बात की लेकिन कनेक्शन जोड़ा नही गया। गुरुवार को एक सैकड़ा से अधिक वकीलों ने जेई मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील से लेकर बिजली विभाग कार्यालय अधिशासी अभियंता वितरण खंड पंचम तक रोष मार्च निकाला।
हसनगंज बार एसोसिएशन में लगा मीटर का तार 20 दिन पहलेबिजली विभाग जेई नीरज पाल ने अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर कनेक्शन काट दिया था, जिस पर वकीलों ने कई बार उपखंड अधिकारी से लेकर अधिशासी अभियंता से बिजली कनेक्शन जुड़वा कर सप्लाई चालू कराने की बात कही थी, लेकिन उसके बावजूद भी विद्युत सप्लाई नहीं चालू कराई गई। गुरुवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष दाता राम शुक्ला की अगुवाई में 1 सैकड़ा से अधिक आक्रोशित वकीलों ने तहसील से लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय तक विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोष व्याप्त कर जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बार संघ अध्यक्ष दाताराम शुक्ला ने बताया कि आज विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई है और अधिशासी अभियंता से मिलकर बात की गई लेकिन उसका कोई निर्णय नहीं निकला है। जब तक कार्यवाही नही होगी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस संबंध में अधिशासी अभियंता अनिल तिवारी ने बताया कि बार संघ का जो कनेक्शन है उससे ज्यादा लोड दिया जा रहा है इसलिए काट दिया गया है। जेई को बुलाकर इस संबंध में बात की जाएगी जिससे कोई निर्णय निकल सके।
- Advertisement -