बुलंदशहर। जनपद के डिबाई कस्बे में 4 जनवरी को ट्रैक्टरों के बीच ज़ोर आजमाइश का आयोजन एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। इस घटना में एक करतबबाज चालक की जान चली गई जब उसका ट्रैक्टर पलट गया। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे के बाद परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो ट्रैक्टरों को जोड़कर उनकी ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
यह घटना खतरनाक करतबों और सुरक्षा उपायों के अभाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे जोखिमभरे आयोजनों पर सख्ती बरती जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।