आटे में नींद की गोलियां व चूहा मार दवाई खिलाई
शाहजहांपुर। अवैध सम्बन्धों के कारण पत्नी ने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। यही नही घर में खून से सने पड़े शव की सूचना भी खुद पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस को महिला ने जो घटना बताई वो बात पुलिस के गले नही उतरी। इसी बीच एसएसपी एस आनंद भी मौके पर पहुँचे। कुछ देर बाद जो सच्चाई सामने आई उससे सभी के होश फाख्ता हो गये। क्योंकि यह हत्या किसी और ने नही बल्कि पुलिस को सूचना देने वाली पत्नी ने ही अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के बगिया गॉव में रहने वाला अनुज मोटरसाइकिल मकैनिक का काम करता था। करीब 3 महीने बाद वह अपने घर लौटा था। पत्नी सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका अपने देवर श्यामपाल से प्रेम प्रसंग चलता है। जिसकी भनक उसके पति अनुज को लग गयी थी। इसीलिए उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए देवर श्यामपाल के साथ उसकी हत्या का प्लान बनाया। बुधवार की रात को जब अनुज खाना खाने के लिए बैठा तो सोनी ने आटे में नींद की गोलियां और चूहे मारने की दवा मिला दी।इसके बाद जब अनुज बेहोश हो गया तो दोनों ने उसके गले को दबाया व चेहरे पर डंडो से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गयी।