शराब के नशे में धुत सिपाही ने डॉक्टर का पकड़ा कॉलर, तो नाराज मोहल्ले बालों ने घेरी चौकी
शाहजहांपुर। सदर कोतवाली की उस्मानबाग चौकी पर तैनात एक सिपाही पर आरोप है कि उसने देर रात शराब के नशे में धुत होकर एक डॉक्टर के साथ मारपीट और गाली गलौज की । सिपाही के इस व्यवहार से नाराज मोहल्ले वालों ने चौकी का घेराव कर दिया। चौकी पर बढ़ती भीड़ की सूचना जब सदर बाजार के कोतवाल को मिली तो वह पुलिस फोर्स के साथ उस्मान बाग चौकी जा पहुंचे। पुलिस से नाराज मोहल्ले वालों को कोतवाल ने बमुश्किल समझाकर मामला शांत कराया।
वहीं शराबी सिपाही की अभद्रता का शिकार हुए डॉक्टर विनीत पांडे ने बताया कि चौकी के सामने गली में पुलिस वालों की आड़ी-तिरछी कई गाड़ियां खड़ी थीं। जिस कारण डॉक्टर विनीत रास्ते से निकल नहीं पा रहे थे। डॉ विनीत पांडे ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से अपनी गाड़ी साइड करने को कहा तो शराब के नशे में धुत सिपाही रवि ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इस बात की सूचना जब मोहल्ले वालों को मिली तो वो लोग चौकी पर आ गए। डॉक्टर विनीत ने बताया कि उन्होंने रात में ही एक प्रार्थना पत्र सदर कोतवाल को दिया था जिसमें उन्होंने शराबी सिपाही का मेडिकल कराने के बाद उचित कार्रवाई की मांग की लेकिन कोतवाल ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद अब डॉक्टर विनीत अपनी फरियाद लेकर सीओ के पास पहुंचे हैं और जनता से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- Advertisement -