हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 से नवाजे गए डा. सुधीर गिरी
हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 से नवाजे गए डा. सुधीर गिरी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेडिकल एजुकेशन, शानदार चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि को एक्सीलेन्स इन हैल्थ एण्ड मेडिकल सर्विसेज के लिए हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदान किया।
कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में आयोजित किया गया था। प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ. राजीव त्यागी ने उपस्थित जनसमूह को विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे शानदार कार्यों की विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत की। उनको बधाई देने वालों में प्रधान सलाहकार डॉ. वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, समूह सलाहकार आरएस शर्मा, कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला, प्रतिकुलपति राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, डीन अकेडमिक अफेयर्स डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. राम निवास शर्मा, डॉ. सर्वनन्द साहू, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. ऐना एरिक ब्राउन, डॉ. एलएस रावत, एसएस बघेल, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।
- Advertisement -