डिवाइन सॉलिटेयर्स ने अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ मिलाया हाथ
लोकतंत्र भास्कर
बुलंदशहर। डायमंड सॉलिटेयर ज्वैलरी का एक प्रमुख ब्रांड डिवाइन सॉलिटेयर्स अगस्त के फीके महीने में कुछ चमक बिखेरने के साथ-साथ आने वाले त्यौहारों और शादियों के मौसम की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब यह ब्रांड 2024 में लगातार तीसरे साल द सॉलिटेयर फेस्टिवल ऑफ इंडिया के साथ भारत में डायमंड सॉलिटेयर के प्रचार-प्रसार के लिए सबसे बड़े आयोजन की शुरुआत करने जा रहा है और इस बार अभिनेत्री वाणी कपूर ब्रांड एंबेसडर होंगी। वॉर, शुद्ध देसी रोमांस और बेफिक्रे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अदाकारा वाणी कपूर की मौजूदगी से इस साल का यह कार्यक्रम कामयाबी का परचम लहराने वाला है। वाणी अपने साथ स्टार मैजिक का तड़का लेकर आई हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 8 मिलियन है। इसमें ज्यादातर भारत के सशक्त युवा शामिल हैं, जो इस साल के कैंपेन को चर्चा का विषय बना देंगे।
इस मौके पर डिवाइन सॉलिटेयर के संस्थापक जिग्नेश मेहता ने कहा, त्यौहारों और शादियों का मौसम बस आने ही वाला है और अगर मैं हमारे भागीदारों और ग्राहकों की बात करूं तो उनके लिए डायमंड सॉलिटेयर ज्वैलरी में निवेश करने के लिए अगस्त से बेहतर समय और टीएसएफआई से बेहतर अवसर नहीं हो सकता। हमारे ग्राहकों को न केवल 8 दिलों और तीरों के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले डायमंड सॉलिटेयर को देखने, महसूस करने और खरीदने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें कुछ शानदार पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। हर साल आयोजित होने वाला यह फेस्टिवल, इस बार 1 से 31 अगस्त के दौरान 200 से ज्यादा पार्टनर ज्वैलर्स स्टोर्स पर जारी रहेगा, जिसमें भारत के कुछ बेहतरीन हीरा आभूषण निर्माताओं के सॉलिटेयर कलेक्शन पेश किए जाएँगे। एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों के ग्राहक अपने-अपने शहरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यमों से भी सॉलिटेयर ज्वैलरी के बेमिसाल कलेक्शन को देख सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं। इस फेस्टिवल में सभी मूल्यवान ग्राहकों को बेहद शानदार तरीके से प्रोत्साहन देने के लिए डायमंड सॉलिटेयर ज्वैलरी की हर खरीद पर सुनिश्चित उपहार पाने का मौका दिया जा रहा है। ज्वैलरी की हर खरीद पर 11, 17 और 24 अगस्त को होने वाले साप्ताहिक लकी ड्रॉ का कूपन दिया जाएगा, जिसमें आईफोन से लेकर ऑल्टो कार तक के कई रोमांचक पुरस्कार शामिल हैं। इस फेस्टिवल के भव्य समापन समारोह में 4 सितंबर को बंपर ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें एक भाग्यशाली विजेता बेहद शानदार एक्सयूवी 700 में अपने घर जाएगा, जबकि अन्य विजेता अतिरिक्त पुरस्कार अपने साथ ले जायेंगे।
साल 2023 में टीएसएफआई के दूसरे संस्करण को जबरदस्त कामयाबी मिली थी, जिसमें पिछले साल की तुलना में दर्शकों की संख्या में 600प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस साल, सेंको गोल्ड, रांका ज्वैलर्स और रिलायंस रिटेल जैसे पार्टनर ज्वैलर्स पूरे भारत से ग्राहकों को आकर्षित करने के उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं। टीएफएसआई 2024 कैंपेन के बारे में लोगों के बीच बड़े पैमाने पर प्रचार करने के लिए, डिवाइन सॉलिटेयर्स देश भर के 100 से ज़्यादा शहरों में मार्केटिंग पहलों की एक सीरीज़ का संचालन करेगा। अपनी बात को लक्षित दर्शकों तक पहुँचाने की इस पहल में क्षेत्रीय अख़बारों में विज्ञापन, प्रभावशाली रेडियो कैंपेन और देश भर के सिनेमाघरों में सात दिनों तक सिनेमा विज्ञापनों के प्रदर्शन को शामिल किया जाएगा।
- Advertisement -