27.5 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाकर तत्काल निस्तारण किया जाए।

कहा, कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहे, कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। कांवड़ यात्रा में बचे हुए सभी स्थानों पर साईनेज बोर्ड लगा दिए जाए। एनएच-58 सहित समस्त मार्ग की बैरिकेडिंग कर ली जाए। बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पम्प की व्यवस्था की जाए। कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि स्वास्थ्य शिविर में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें तथा प्रत्येक शिविर में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ उपलब्ध रहे। सभी एसीएम, एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करते रहे तथा जो भी समस्या हो, उसका तत्काल निस्तारण कराए। कहा कि गंगनहर पटरी पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए तथा हाईवे के पास जहां भी सर्विस रोड है, उसको तत्काल ठीक करा लिया जाए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles