14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

21 जून को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम

सिरसा। (सतीश बंसल) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हर बार की भांति स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों को योग दिवस कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी आवश्यक प्रबंधों समय रहते पूरा करने के लिए आदेशित किया गया।

यश जालुका ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिला के सभी सातों ब्लॉक पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपने से संबंधित प्रबंध व व्यवस्था को समय रहते पूरा करना सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी दी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें।

यश जालुका ने कहा कि योग दिवस पर एकरूपता के साथ योग कार्यक्रम हो, इसके लिए 14 से 16 जून तक अधिकारियों व कर्मचारियों को योग प्रोटोकोल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण को लें, ताकि योग दिवस पर सफलतापूर्वक योग कार्यक्रम संपन्न हो। योग प्रशिक्षण प्रात: 6 बजे से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ही होगा।

योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 19 जून को फुल ड्रेस में योग प्रोटोकॉल क्रियाओं की रिहर्सल की जाएगी। इसी दिन पहले योगा मैराथन भी होगी। मैराथन प्रात: 6 बजे होगी, जोकि बाल भवन से प्रारंभ होगी और शहीद भगत सिंह स्टेडियम में इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी योग मैराथन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करेंगे

यश जालुका ने योग दिवस कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी प्रबंधों व व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपते हुए उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान, साफ-सफाई, पेयजल, अस्थाई शौचालय, एंबुलेंस बिजली आदि व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे इन्हें समयबद्ध पूरा करेंगे और योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेवारी के अपनी डयूटी का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावत, सीटीएम अजय सिंह, डीआईओ एनआईसी सिकंदर सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles