जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) व सूरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा कक्ष, बैरक तथा पाकशाला का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों को खेलने की सुविधा उपलब्ध कराने व कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने के निर्देश दिए गए। जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा नारी निकेतन में संवासिनियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सूरजकुंड बालगृह पर जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बच्चो को पढने के लिए प्रोत्साहित किया तथा संबंधित अधिकारी को बच्चों को जूते, कपड़े व ड्राइंग कलर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, सूरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- Advertisement -