38.6 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस की वितरित

सिरसा : (सतीश बंसल) हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को गांव केलनियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गरीब परिवारों के 100 से भी अधिक गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की है। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को ड्रस वितरित की। ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है, इसलिए जनसेवा के कार्य में हर व्यक्ति को बढचढ कर भाग लेना चाहिए।

डा. विनोद स्वामी ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य हर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करना है। उन्होंने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति का समाज के प्रति भी दायित्व बनता है, इसलिए उसे अपना समाज के प्रति योगदान भी देना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य है, यदि इन बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तो वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। डा. स्वामी ने स्कूल प्रबंधन सदस्यों से कहा कि भविष्य में भी यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं, उन्हें हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल व समाजसेवी जैसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सतीश मित्तल, गांव के सरपंच सुरजीत, पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र, तारा चंद, राम स्वरूप, राजेश जिलेन्द्रा, हवा सिंह, दिनेश बागरिया, कुलवीर पटीर, बलवीर ब्यौत, डॉ बलजीत, नवजीत सिंह, गुरचरण, मनप्रीत, मनदीप, चरनजीत सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles