मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। ऑल इंडिया लायर्स मेरठ यूनिट की एक सचिव मंडल की सभा महिला कक्ष कचहरी परिसर में हुई. जो वर्ष 2024-25 में आठ फरवरी को होने वाले मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर की गई।
बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट अब्दुल जब्बार ने की व संचालन एडवोकेट पंकज जैन द्वारा किया गया. इस अवसर पर सर्व सहमति से अपने यूनिट के सदस्य प्रवीण भारती को महामंत्री पद के लिए, जसवीर सिंह सैनी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल यादव को संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुनीष त्यागी, प्रेमलता, प्रभात मलिक, ब्रजवीर मलिक, संगीता श्याम सिंह, ब्रहमशीला आदि सभी सदस्यों ने मंजूरी दी.