तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को लेकर विचार विमर्श
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संजय विनायक जोशी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान संजय विनायक जोशी ने काजी शादाब से आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने तथा तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को लेकर विचार विमर्श किया, उन्होंने काजी शादाब से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के ज्यादा से ज्यादा वोट भाजपा को दिलाने की रणनीति बनाने को कहा। इस मौके पर दिलदार सैफी, हाजी गुलफाम, साजिद शमीम आदि मौजूद रहे।