श्रीमदभागवत कथा में भक्त प्रहलाद प्रसंग का वर्णन किया
श्रीमदभागवत कथा में भक्त प्रहलाद प्रसंग का वर्णन किया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद प्रसंग का वर्णन किया गया। कथा व्यास आचार्य पंडित विनय शास्त्री ने कहा कि भक्त प्रहलाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था, जिसके प्रभाव से ही भक्त प्रहलाद पर नारायण कृपा हुई और उन्हें श्रीहरि भक्ति प्राप्त हुई। भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यपु से भक्त प्रहलाद की रक्षा की।
इसके उपरांत श्री नारायण हरि के विभिन्न पावन प्रसंगों का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में देने पर जीवन भर यह उनकी स्मृति में रहता है। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव को अल्प आयु में ही भगवत साक्षात्कार हो गया। इस मौके पर भजन मंडली ने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत कर प्रभु महिमा का गुणगान किया। मुख्य यजमान एससी गोविल एवं आभा गोविल ने पूजन अर्चन कर श्री राधे कृष्णा की आरती की।
- Advertisement -