डिज़ाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिज़ाइन पर कार्यशाला
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विभाग एवं आईआईसी ने यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिज़ाइन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य डिज़ाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिज़ाइन पर एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन करके विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी डिवेलपमेंट्स के साथ मिलाने का था। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. गौरव कुमार रहे। उन्होंने इस कार्यशाला में अपने विशेषज्ञता और अनुभव को साझा करके विद्यार्थियों को डिज़ाइन सोच पद्धति के विषय में बताया। कार्यशाला में 120 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। शोभित विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशिका एवं आईआईसी हेड प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी द्वारा छात्रों को डिज़ाइन थिंकिंग एवं क्रिटिकल थिंकिंग को बारीकी से सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक डॉ. ममता बंसल, विजय माहेश्वरी, विनीत विश्नोई, राजेश पांडेय, राजीव कुमार, सुरभि सरोहा, निम्रा, शिखा आदि उपस्थित रहे।