बिल्डर से मांगे 50 हजार रुपये, लोगों ने पकड़ा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र के कसेरू बक्सर निवासी जयवीर सिंह गुर्जर पुत्र रामचरण ने बताया, अम्हेड़ा आदिपुर में उसकी कच्ची कॉलोनी विकसित हो रही है, नक्शा पास होने के कारण 6 माह पूर्व एमडीए ने सील लगा दी थी।
जयवीर सिंह ने बताया, इस बीच उसके मोबाइल पर कुछ युवकों के फोन करने लगे, वे खुद को तथाकथित पत्रकार बता रहे थे। उनसे 50 रुपये की मांग कर रहे थे, न देने पर एमडीए से कॉलोनी को ध्वस्तीकरण कराने की धमकी देने लगे। रविवार को चार युवक आए और कॉलोनी के फोटो खींचकर ले गए। चारों उसके घर आए, वे शराब के नशे में धुत्त थे। पत्नी ने शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों ने दो को पकड़ लिया, जबकि दो भाग गए। दोनों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।