डीएम से की मीट विक्रेताओं के लाइसेन्स बनवाने की मांग
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तर प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब ने गुरुवार को डीएम दीपक मीणा से मुलाकात की।
बताया, मेरठ जिले में लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं, जो ज्यादातर भैंस का मीट खाते हैं। शहर में भैंस का मीट बेचने के लिए कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल रखी हैं, इनमें से ज्यादातर मीट व्यापारियों ने खाद्य/सुरक्षा विभाग से लाईसेन्स लेने के लिए नियमानुसार आवेदन किया हुआ है, परन्तु मेरठ का खाद्य/सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को बिना किसी कारण के लाइसेन्स जारी नहीं कर रहा है। मांग की कि तत्काल प्रभाव से खाद्य/सुरक्षा विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर जनपद के मीट विक्रेताओं के लाइसेन्स बनाये जाने का आदेश पारित किया जाए।