गायब हुई 13 साल की बच्ची का मिला शव, सनसनी
गायब हुई 13 साल की बच्ची का मिला शव, सनसनी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन के नाले से 13 साल की बालिका की लाश बरामद होने से सम्पूर्ण जागृति विहार एक्सटेंशन में सनसनी फैल गई, आवंटियों में भय का माहौल बन गया।
आवंटी नेता सुशील कुमार पटेल ने बताया कि तमाम तरह के क्राइम के लिए जागृति विहार एक्सटेंशन अपराधियों को खूब भा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही एक चाय वाले की गोली मारकर हत्या हो चुकी है, लगभग दर्जनों चोरियां भी इस क्षेत्र में हो चुकी हैं। आवंटी पिछले एक साल से लगातार पुलिस चौकी की मांग के साथ-साथ आवास विकास परिषद सें सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग भी कर चुके हैं, पर तमाम घटनाओं के वाबजूद सुरक्षा की द्रष्टि से आवंटियों को ना तो प्रशासन का कोई सहयोग मिल रहा है और ना ही आवास विकास परिषद द्वारा। एक्सटेंशन से बच्ची की लाश बरामद होने से सभी आवंटी दुखी व खौफजदा हैं, ऐसे में जागृति विहार एक्सटेंशन के निवासी मांग करते हैं कि इस बच्ची के कातिलों को जल्द से जल्द ढूंढकर कठोर सजा दिलाई जाए और जागृति विहार एक्सटेंशन में भयमुक्त वातावरण स्थापित कराया जाए।
- Advertisement -