14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

23 जून को जेसीडी के डॉ अब्दुल कलाम सभागार में होगा दास्तान ए अंबाला का मंचन

सिरसा।(सतीश बंसल ) हरियाणा के प्रसिद्ध रंगकर्मी मनीष जोशी के निर्देशन में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नाटक दास्तान ए अंबाला का मंचन दिनांक 23 जून को जेसीडी सिरसा के अब्दुल कलाम सभागार में किया जाएगा।आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौक़े पर गृहमंत्री अनिल विज द्वारा विशेष तौर से यह नाटक तैयार करवाया गया था । इस नाटक के माध्यम से बताया गया है कि आज़ादी कि पहली लड़ाई में अंबाला का क्या योगदान था और आज़ादी की पहली लड़ाई की चिंगारी अंबाला से फूटी ना कि मेरठ से । इस नाटक का पहला मंचन अंबाला में किया गया।

इसके बाद सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा इसे हिसार , सिरसा , कैथल और करनाल में करवाया जा रहा है। अभिनय रंगमंच के कलाकारों ने इस नाटक को तैयार किया है । इस नाटक का लेखन यशराज शर्मा ने किया है , नृत्य संरचना डॉ राखी दूबे और संदीप नागर द्वारा की गई है। सह निर्देशन स्नेहा बिश्नोई द्वारा किया गया है। संगीत साहिल और प्रकाश व्यवस्था निपुण कपूर द्वारा की गई है । अभिनय रंगमंच के अध्यक्ष मनोज बंसल ने बताया कि नाटक देखने के लिए कोई टिकट नहीं है । सिरसा वासी इसे निःशुल्क देख सकते हैं । यहाँ यह नाटक जे सी डी रंगशाला और के एल सहगल थिएटर ग्रुप के सहयोग से हो रहा हैं। कर्ण लड्ढ़ा में बताया की शाम 7 बजे से इस नाटक का मंचन किया जाएगा जिसमें 40 कलाकार भाग लेंगे ।

मनोज बंसल ने जनसंपर्क विभाग , विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल और उपमहानिदेशक कुलदीप सैनी का आभार जताया कि वे अमृत महोत्सव के मौक़े पर आज की पीढ़ी को 1857 के गुमनाम नायकों से परिचित करवा रहे हैं ।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles