हरे पेड़ों का कटान रूकवाया, जुर्माना वसूलने की मांग
हरे पेड़ों का कटान रूकवाया, जुर्माना वसूलने की मांग
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पर्यावरण प्रेमी, वरिष्ठ नागरिकों के संगठन क्लब- 60 व बिश्नोई सभा ने वन विभाग से मिलकर हरे पेड़ों का कटान रुकवा दिया।
अ.भा. बिश्नोई महासभा युवा मोर्चा (उ.प्र.) के सचिव हरिओम बिश्नोई ने बताया कि शास्त्रीनगर में एल ब्लॉक से पीवीएस रोड तक डॉ. सुमित उपाध्याय की हरीतिमा संस्था द्वारा लगाए गए पेड़ों की अवैध रूप से कटाई छंटाई हो रही थी। क्लब-60 की टास्क फोर्स द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर प्रभागीय वन निदेशक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेड़ काटने वालों को नोटिस जारी किया, किंतु कटान बंद न होने पर क्लब-60 व बिश्नोई सभा ने चिपको आंदोलन शुरू करने तथा वन विभाग ने मुकदमा कायम करने की चेतावनी दी, तब जाकर कटान बंद हुआ। क्लब- 60 के संस्थापक महेश रस्तोगी व एडवोकेट चौधरी हरेंद्र सिंह ने हरे पेड़ काटने वालों से ट्री गार्ड सहित 10 गुना पेड़ लगवाने तथा वन विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने की मांग की है।
- Advertisement -