जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का दिखा जन सैलाब
लोकतंत्र भास्कर
दौराला। दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित फ्लाई ओवर के पास चेयरपर्सन हाजी शकील कुरैशी कांवड़ियों की सेवा में दिखाई दिए। जल लेकर लौट रहे कांवरियों का दिखा जन सैलाब। भोलों की सेवा में लगे हजारों लोग। दिल्ली देहरादून हाईवे पर जगह-जगह लगे भंडारे, इसी तरह कस्बा दौराला स्थित ब्रिज के पास कस्बा लावड़ चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी ने कावड़ियों की सेवा की। इस दौरान लाला संदीप, वशिष्ठ वेद, हाजी शकील, शाद कुरैशी, फिरोज आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -