फरीदाबाद,: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा DLF टीम ने एक हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भूपानी इलाके से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज निवासी अघोरी, जिला बदायूँ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी अमर कॉलोनी, फरीदाबाद के रूप में हुई है।
8 मार्च को थाना भूपानी में मृतक की बहन रेखा ने शिकायत दी थी कि उसका भाई रवि (26), जो भूपानी स्थित धर्म कांटे पर नौकरी करता था, 6 फरवरी की रात से घर नहीं लौटा। अगले दिन धर्म कांटे के मालिक के बेटे ने फोन कर बताया कि रवि मृत अवस्था में पड़ा है। रेखा ने अपनी शिकायत में बताया कि रवि के साथ काम करने वाला मनोज नामक व्यक्ति उसके भाई की मौत से पहले उसके साथ था। मनोज ने रवि का फोन लौटाया था, जिससे परिवार को उस पर शक हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भूपानी में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 6 फरवरी की रात आरोपी मनोज और रवि ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मनोज ने रवि को ट्रैक्टर से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद मनोज ने ट्रैक्टर से उतरकर लोहे की रॉड से रवि के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ एवं सबूतों की बरामदगी के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।