23.4 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

नेम प्लेट लगाकर जागरूक किया, हिंदूवादी नेता ने चलाया अभियान

नेम प्लेट लगाकर जागरूक किया, हिंदूवादी नेता ने चलाया अभियान

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। जूस, फलों, खाना खाने की दुकान एवं होटल पर अपनी पहचान ना छुपाने के लिए एक अभियान चलाया गया। सभी लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, इसलिए सभी को अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठानों पर अपने नाम की प्लेट लगाना अनिवार्य है, इसलिए अभियान की शुरूआत की गई।

हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने बताया कि कांवड़ यात्रा में प्याज, लहसुन तक का परहेज किया जाता है, इसलिए किसी कांवड़िया का धर्म भ्रष्ट न हो, किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे एवं कोई भी विवाद की स्थिति पैदा ना हो सके और शांतिपूर्ण तरीके से यह यात्रा संपन्न हो सके, भविष्य में भी ऐसा अभियान पूरे प्रदेश एवं देशभर में चलने का प्रयास जारी रहेगा। बताया कि अब तक मेरठ जिले में इस विषय की शुरुआत नहीं हुई है, इसलिए स्वयं आगे आकर यह शुरुआत मेरठ में करनी पड़ी। बागपत रोड स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी के बराबर में फ्लाई ओवर के नीचे हेल्थ जूस कॉर्नर के मालिक अरकान अहमद लखनऊ निवासी को जागरुक कर जागरूकता अभियान से उन्हें अवगत कराया गया। उनके नाम की नेम प्लेट अपने जूस कॉर्नर पर लगाने के लिए कहां और स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका नाम लिखकर उनके जूस कॉर्नर पर लगवाया गया, इसके बाद वहां पर उपस्थित अहमद अंसारी खड़ौली निवासी मेरठ जो फल का ठेला लगाता है, उसके ठेले पर भी उसका नाम लिखकर लगवाया गया। इस दौरान कार्यकर्ता मनोज सिसोदिया, अंकित, जीते, अनुज, अंकुर सिंह, प्रवीण, रवि पाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles