नामकरण के लिए सामान लेकर लौट रहे चचेरे-तहेरे भाइयों की हादसे में मौत, बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र में बुधवार की रात हुआ हादसा
बदायूं। बेटी के नामकरण का सामान लेकर लौट रहे दो चचेरे-तहेरे भाइयेां की बाइक में किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से दोनों भाइयों की मौत हो गई।
बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव बजरमैरी निवासी अमर पाल के यहां चार दिन पहले बेटी का जन्म हुआ था। गुरुवार को उनकी बेटी का शुद्धि हवन और नामकरण संस्कार होना था। पूजा और खाने के लिए सामान खरीदना था। बुधवार की रात वह अपने चचेरे भाई नारायण (23) पुत्र गंगा राम के साथ खरीदारी करने के लिए बाइक से गांव कौर मजारा गए थे। काम निपटाने में ज्यादा समय लग गया था। दोनों भाई बुधवार की रात लगभग लगभग साढ़े 11 बजे बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। नई सड़क से बिनावर मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज होने आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चीत्कार मच गया। एक ही परिवार में दो मौत होने के बाद परिवारों में दुख है।
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। अगर हेलमेट लगाए होते तो हो सकता है मौत न होती। थाना मूसाझाग के थानाध्यक्ष शिवेंद्र भदौरिया ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
- Advertisement -