16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

25 मई तक होगी कन्ट्रोल यूनिट सक्रिय प्री चेकिंग, मास्टर ट्रेनर के रूप में अभियन्ता नामित

बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि अभी हॉल ही में वर्ष 2023 में सम्पन्न हुये त्रिपुरा, नागालैण्ड एवं मेघालय राज्यों में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ई०सी०आई०एल० मेक एम-3 मॉडल की सी०यू० बड़ी संया में नॉन-फॅक्शनल पायी गयी। निर्माता फर्म द्वारा विश्लेषण के उपरान्त पाया है कि यह सी०यू० (ईसीआईएल एम3 प्री-2020) में रिजेक्शन का मुख्य कारण क्लॉक -एरर/डिस्प्ले-एरर/एलईडी एरर आदि है। आयोग द्वारा राज्यों में उपलब्ध सी०यू० के अधिकतम उपलब्धता एवं उपयोगिता के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों के विधान सभा एवं लोक सभा निर्वाचनों की एफ०एल०सी० (जुलाई 2023 में अनुमानित) से पहले ई०सी०आई०एल० मेक एम-3 माडल सी०यू० ( ईसीआईएल एम3 प्री-2020) की सक्रिय प्री-चेकिंग (प्रिवेन्टिव प्री चेकिंग) किये जाने के निर्देश दिये है, जिससे कि इस प्रकार की एरर वाली मशीनों की पहचान कर उन्हें पृथक किया जा सके।

उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रयोगार्थ ईसीआईएल निर्मित कन्ट्रोल युनिट सक्रिय प्री-चेकिंग (प्रिवेन्टिव प्री चेकिंग) का कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय, बदायूँ के समीप कलेक्ट्रेट परिसर में बने नवनिर्मित वी०वी०पैट वेयर हाउस में ईसीआईएल द्वारा तैनात इंजीनियर्स द्वारा दिनोंक 16-05-2023 से दिनांक 26-05-2023 तक किया जाना निर्धारित है। इस प्रकार सहायक / अवर अभियंता दी गई तिथि को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त सक्रिय प्री-चेकिंग कार्य में मास्टर ट्रेनर के रूप में इंजीनियर के साथ कार्य करेंगे। जिसमें अभिषेक कुमार सहा0अभि0 लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड शेखूपुर, नीतेश सिंह बोनल, सहा०अभि० लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड, प्रमोद कुमार अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड उसावां, अजय कुमार गंगवार, अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड दातागज, अफरोज दानिश, अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड समरेर, महाराज सिंह, अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड जगत, राहुल कुमार अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड बिसौली/आसफपुर, राज सिंह, अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड इस्लामनगर / बिसौली, निन्टू भारती, अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड दहगवां, राजेश कुमार अवर अभि0 लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 सालारपुर में कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि अवर/ सहायक अभियंता जिला निर्वाचन कार्यालय, बदायूँ के समीप कलेक्ट्रेट परिसर में बने वीवीपैट वेयर हाउस के एफ०एल०सी० हाल में उपस्थित होकर संभावित दिनांक-16.05.23 से एफएलसी के कार्य में ईसीआईएल. हैदराबाद की इंजीनियर के साथ यह मास्टर ट्रेनर सहयोग प्रदान करेंगे। यह तैनात मास्टर ट्रेनर्स अपना पहचान-पत्र (प्रवेश हेतु आई०डी० के लिये 02 फोटोग्राफ) हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, बदायूँ में अनिवार्य रूप (मो० नं० 9454418036 एवं 9412329543 व्हाटसऐप पर उपलब्ध करा दें) से उपलब्ध कराकर अपना पहचान पत्र अवश्य प्राप्त कर लेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles