सफीपुर/उन्नाव~ क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से उम्मीद लगाए रहती है, और जब कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए तत्पर नजर आता है, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को भाजपा कार्यालय में देखने को मिला, जहां सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने जनता दरबार लगाया।
इसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और विधायक ने उनकी शिकायतें गंभीरता से सुनीं। जनता दरबार में आई शिकायतों में राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
क्षेत्रवासियों ने तहसील में दाखिल-खारिज, बरसात से जुड़ी समस्याओं और सरकारी कामों में रिश्वतखोरी को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। फरियादियों का कहना था कि अधिकारी फाइलों को इधर-उधर घुमाते रहते हैं और बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते। इस पर विधायक ने एसडीएम नवीन चंद्र को तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी दौरान लहबरपुर निवासी प्रवीण पाल ने शिकायत की कि उनके पड़ोसी पुलिस की मिलीभगत से जबरन उनकी भूमि पर गेट रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर विधायक ने अधिकारियों को मामले की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार के बाद विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि अधिकतर शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़ी हुई थीं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समस्याओं का समाधान निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार पाया गया तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।