खेल-भावना को बढ़ावा देने के लिए सुभारती में हुई प्रतियोगिता
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सुभारती विवि के गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा जनरल मोहन सिंह प्लेग्राउंड में खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी के अंदर खेल-भावना को बढ़ावा देना और छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास था। इस गतिविधि में विद्यार्थियों द्वारा सबसे पहले रस्सा कशी (टग ऑफ वॉर) और फिर खो-खो खेला गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एससी थलेडी ने खेल के प्रति पहल के लिए छात्रों की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार करता है। साथ ही यह समग्र व्यक्तित्व को भी बनाए रखता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलों के नियमों से परिचित कराया गया। इस दौरान सहायक आचार्य प्रीति सिंह, मधुर शर्मा, शोधार्थी शिकेब मजीद मौजूद रहे।