वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय में अध्यनरत छात्राओं का एक औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। जिसमें वाणिज्य संकाय में अध्ययन छात्राओं को शंकर डोरी उद्योग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ले जाया गया। बच्चों ने अपने प्राध्यापक एवं वहां पर कार्यरत कर्मचारी और सुपरवाइजरों के निर्देशन में संपूर्ण संस्थान का भ्रमण किया तथा यह सीखा कि विभिन्न प्रकार की डोरियां किस प्रकार बनाई जाती है, इन डोरियों को बनाने के लिए किस प्रकार का कच्चा माल तथा अर्ध निर्मित माल प्रयुक्त किया जाता है। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आवेश कुमार, डॉ. विकास कुमार और डॉ. नेहा सिंह उपस्थित रहे।