27.5 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

कई समस्याओं का समाधान हैं मोटा अनाज: जिला कृषि अधिकारी

लखनऊ। भारत सरकार द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोशाक अनाज वर्ष के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिस हेतु उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्वार योजना अंतर्गत श्रीयां ज्वार बाजरा सवा कोदो रागी आदि के निशुल्क बी मिनी किट का वितरण किया गया था।

वितरण बीज मिनी किट के प्रक्षेत्र पर एक दिवसी फील्ड डे का आयोजन चार सितंबर 2023 को मलिहाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत दौलतपुर मजरा भटपुरवा में अचीवर किसान कुंवर लाजवेन्द्र सिंह के खेत पर आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया। इस फील्ड के आयोजन में कृषि विभाग से जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सलाहकार सुरेश राजपूत ,वरिष्ठ प्रविधिक सहायक राम औतार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी कृषि मानवेंद्र सिंह खंड तकनीकी प्रबंधक माधवेंद्र सिंह चौहान तकनीकी सहायक पंकज पटेल, राहुल गुप्ता, जनार्दन प्रसाद, विनोद कुमार यादव, विमल कुमार व खंड तकनीकी सहायक विमल कुमार सिंह चक्रेश कुमार के साथ ग्राम प्रधान पवन शर्मा उपस्थित रहे।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को श्री अन्य की उपयोगिता व उसकी खेती करने के लिए बीज उपलब्ध कराने की बात कही गई ग्लूटन फ्री होने के साथ-साथ प्रोटीन व फाइबर युक्त व विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ डायबिटीज, कैंसर हाई ब्लडप्रेशर के अलावा कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है। इसके उपरांत सुरेश कुमार राजपूत द्वारा कृषकों को श्री अन्न की उन्नत खेती के बारे में (सावा ,कोदो ज्वार ,बाजरा , रागी व मड़ुवा) की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा किसानों को श्री अन्न की खेती तेजी से जलवायु परिवर्तन में आसानी से प्रभावित नहीं होती है तथा कम लागत, पोषक तत्वों से भरपूर, कम उर्वरक, ऊसर भूमि में भी अच्छी उपज अगर सरल शब्दों में कहे तो श्री अन्न किसानों के मित्र होते हैं जो कम लागत और कम परिश्रम में भी अच्छा उत्पादन देते हैं। इसी क्रम में खंड तकनीकी प्रबंधक माधवेंद्र सिंह चौहान द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती व कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी इसके उपरांत सभी कृषकों को सावां की बोई गई फसल के प्रक्षेत्र पर किसानों को ले जाकर फसल को दिखाया गया।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को आने वाले समय में श्री अन्न की उपयोगिता एवं श्री अन्न की मिनी किट की संख्या बढ़ाने की बात कही। इस फील्ड डे के कार्यक्रम से प्रभावित होकर अन्नदाता कृषकों ने श्री अन्न बोने का आश्वासन दिया व किसानों की हितैषी सरकार , कृषि विभाग, तथा इस कार्यक्रम के आयोजक उप कृषि निदेशक लखनऊ द्वारा इस भव्य कार्यक्रम कराए जाने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इस फील्ड डे के आयोजन पर वहां पर उपस्थित किसानों को श्री अन्न उन्नत खेती पुस्तिका भी वितरित की गई ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles