14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

रात अचानक बरेली पहुंचे सीएम योगी, एयरपोर्ट पर स्वागत

मेयर, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अफसर भी सर्किट हाउस में सीएम से मिले,

महापौर उमेश गौतम से लिया शहर के विकास का फीडबैक,

चुनाव आचार संहिता लगने से पहले होगा महादेव पुल का लोकार्पण


बरेली। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात बरेली पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका भाजपा के जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद भारी काफिले के बीच सीएम सर्किट हाउस पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने महापौर, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक कमिश्नर, डीएम समेत अन्य अधिकारियों से शहर के विकास कार्यों का फीडबैक लिया। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले कुतुबखाना पर निर्माणाधीन महादेव पुल के लोकार्पण करने की बात भी कही। सीएम ने अधूरे विकास कार्यों को जल्द पुरा करने के निर्देश अफसरों को दिए है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात वायु मार्ग से होते हुए बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, बिथरी विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के अलावा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार सीएम ने अधिकारियों से अधूरे विकास कार्यों को जल्द पुरा करने के निर्देश दिए।

महापौर उमेश गौतम ने कुतुबखाना महादेव पुल के निर्माण की प्रगति की जानकारी दी। सीएम ने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। सूत्रों के अनुसार सीएम ने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले पुल का लोकार्पण होगा। इसलिए निर्माण कार्य जल्द पुरा कर लिया जाए। उन्होने अन्य विकास कार्यों का भी फीडबैक लिया। सोमवार को मुख्यमंत्री डमरु चौराहे का उद्घाटन भी कर सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री को कल्कि धाम मन्दिर उद्घाटन समारोह में जाना है। कल्कि धाम मन्दिर उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे।

संभल के कल्कि धाम में आज जुटेंगे देश भर के साधु संत

संभल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को श्री कल्कि भगवान के मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर देशभर के साधू संत इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे। कल्की धाम पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बरेली के साधु संतो को उद्घाटन समारोह में बुलाया है। इस कड़ी में श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आचार्य जी ने उनसे कहा है कि वो सुबह जल्दी कार्यक्रम स्थल पर पहुच जाए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर खास लोगों को ही कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति होगी। पंडित सुशील पाठक ने बताया कि शिरडी साँई सर्वदेव मंदिर में जब भगवान कल्कि जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो आचार्य प्रमोद कृष्णम उसमे मुख्य अतिथि थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles