स्वच्छता ही सेवा’ के तहत देश भर में चला सफाई अभियान
लखनऊ। स्वच्छता को लेकर मोदी सरकार समय-समय पर अभियान चलाती रही है। गांधी जयंती से पहले रविवार (एक अक्टूबर) को पूरे देश में सफाई अभियान शुरू किया गया ।
रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा में हिस्सा लेने पहुंचे मोहनलाल गंज सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील पर देशभर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। रविवार को मोदी सरकार के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मलिहाबाद विकासखंड के महमूद नगर, पाठकगंज में प्रचीन शिव मंदिर परिसर में आज केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अधिकारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लेकर निकले व साफ सफाई कर कूड़ा भी एकत्रित करने के साथ एक घंटे सफाई कार्य क्रम में श्रमदान दिया ।
इतना ही नहीं उन्होंने अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई । इस मौके पर उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडे,ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा, मलिहाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह (अंजू), प्रधान सर्वेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा मलिहाबाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।
- Advertisement -