28.1 C
Bareilly
Monday, April 7, 2025
spot_img

शहर काजी की अपील: शब-ए-रात पर न करें आतिशबाजी

शहर काजी की अपील: शब-ए-रात पर न करें आतिशबाजी

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। शब-ए-बारात के मद्देनजर नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ अपने आवास पर बैठक की। नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने बताया, आगामी 25 फरवरी को शब-ए-रात का त्यौहार है। उन्होंने मुस्लिमों से अपील की कि आतिशबाजी से परहेज करें।

कहा कि आतिशबाजी न छुड़ाए। इस रात ईबादत करें और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगे। क्योंकि इससे न सिर्फ दुनियाई नुकसान है, बल्कि आखिरत में भी जवाबदेही है। ऐसे कामों से स्वयं भी बचे और दूसरों को भी रोकें। इस दिन ज्यादा से ज्यादा कुरान पढ़े और ईबादत करें। दीनी जलसों में शरीक हों और कब्रिस्तानों में जाकर अपने बुजुर्गों की मगफिरत के लिए दुआएं करें। आतिशबाजी से परहेज करे। मोटर साइकिल पर स्टंट न करें। अफवाहों पर ध्यान न दे, कोई काम ऐसा न करें, जिससे शहर की फिजा खराब हो। शहर में अमन चैन कायम रखने में अधिकारियों की मदद करें। शहर में मस्जिदों के ईमामों से अपील है कि नमाज के बाद नमाजियों से अपील करें, आतिशबाजी ना छुड़ाएं। इस मौके पर हाजी सिराज रहमान, कारी सलमान कासमी, हाजी इमरान सिद्दीकी, हाजी हनीफ कुरैशी, अयूब अंसारी, हाजी इरशाद कुरैशी आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles