सिटी इलेक्ट्रिक वाहन एक्सेलेरेटर ने किया कार्यशाला का आयोजन
सिटी इलेक्ट्रिक वाहन एक्सेलेरेटर ने किया कार्यशाला का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
गाज़ियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद ने शुक्रवार को कौशांबी स्थित रैडिसन ब्लू में सिटी इलेक्ट्रिक वाहन एक्सेलेरेटर कार्यशाला का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि सुनीता दयाल (महापौर गाज़ियाबाद) ने कार्यशाला को संबोधित किया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में इंद्र विक्रम सिंह (जिलाधिकारी गाज़ियाबाद), अभिनव गोपाल (मुख्य विकास अधिकारी गाज़ियाबाद), अतुल वत्स (उपाध्यक्ष, गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण) और विक्रमादित्य सिंह मलिक (आयुक्त, गाज़ियाबाद नगर निगम) शामिल हुए। अतिथि एवं वक्ताओं ने फ्लीट ऑपरेटरों, वाहन एवं बैटरीनिर्माताओं, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं सहित विभिन्न हितधारकों के समूह को संबोधित किया और उनसे सुझाव एकत्रित किए। महापौर ने गाज़ियाबाद में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में हुई प्रगति और भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने दो कार्य सत्रों में भाग लिया। बाधाओं, महत्वपूर्ण विषयों और अवसर क्षेत्रों की पहचान की।
दिन का समापन सभी कार्य समूहों द्वारा अपनी कार्य योजना को सरकारी अधिकारियों और अन्य हितधारकों के समक्ष प्रस्तुत करने के साथ हुआ। इस कार्यशाला के निष्कर्ष गाज़ियाबाद इलेक्ट्रिक वाहन रेडीनेस योजना के विकास में सहायक होंगे। यह कार्यशाला आरएमआई इंडिया फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित की गई थी।
- Advertisement -