18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

प्रतियोगिता में विजयी हुए बच्चों को किया गया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में विजयी हुए बच्चों को किया गया पुरस्कृत

– क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने टैगोर पार्क में किया कार्यक्रम

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने रविवार को शास्त्रीनगर के टैगोर पार्क में 25 वन्चित बच्चों को 11 हजार रुपये के पुरस्कार दिए व तीन शिक्षा सेवियों को सम्मानित किया।

क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि 5 प्रतियोगिताओं में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 23 छात्राएं व 2 छात्र विजेता रहे। अभावग्रस्तों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेहा वत्स कक्कड़, हिमांशु गोयल व गोपाल सारस्वत को शॉल, प्रतीक, पौधा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संस्कार प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मीनाक्षी, जया, प्राची, मुस्कान व भानु प्रताप व जूनियर वर्ग में सोनिया, यश, नंदनी व अनामिका विजेता रहे। इसरो, चन्द्रयान व राम मंदिर पर पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में निर्णायक दिनेश चंद्र व अर्चना बिश्नोई ने तनु, दिव्या व यशिका को तथा जूनियर वर्ग में निर्णायक साधना रस्तोगी ने सोनाक्षी गौतम, यश व नंदिनी को विजेता घोषित किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नैना व मुस्कान तथा निबन्ध प्रस्तुति में यश, दिव्या, डोली व सोनिया सर्वोत्तम रहे।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को एक-एक हजार, द्वितीय को पांच पांच सौ व तृतीय को ढाई ढाई सौ रुपये के नगद पुरस्कार, सभी प्रतिभागियों को कापी रजिस्टर, बुक्स, स्कूल बैग, ड्रेस व खेल सामग्री दी गई। विज्ञान प्रतियोगिता में लावा लैंप बनाने वाले करण, अर्जुन को 500 रुपये, दो छात्राओं को वर्ष भर की फीस, सर्वोत्तम छात्र देव को एक हजार रुपये की शिक्षण सामग्री व 15 बच्चों को 2200 रुपये अखबार शुल्क प्रदान किया गया। साधनहीन बच्चों के समग्र विकास हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आभा गोयल ने की।

नाट्य निर्देशक भारत भूषण शर्मा मुख्य अतिथि रहे। संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस मौके पर केपी सिंह, निष्कर्ष, नवीन चंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा, दीपक गोयल, चौ. हरेंद्र सिंह, अनिल विश्नोई, स्तुति, डा. अर्चना व स्तुति गोयल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles