मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक के गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया तथा पुष्पार्पण किया। इसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने यहां दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर नगर विधायक, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद , सहकारिता मंत्री जेपी एस.राठौर, सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, पुवायां विधानसभा विधायक चेतराम, एमएलसी सुधीर गुप्ता, स्व.विधायक प्रतिनिधि हरजीत सिंह चौहान एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।