छेड़छाड़ के आरोप पर हटाए गए सीएचसी प्रभारी, जांच के बाद होगी कार्रवाई
बिछिया /उन्नाव : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात उपचारिका ने सीएचसी प्रभारी रविप्रकाश सचान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसने 27 सितंबर की रात नशे की हालत में प्रसव कराने के दौरान प्रसव कक्ष में घुसकर छेड़छाड़ की बात कही है।
सपा के पूर्व विधायक उदयराज यादव ने पीडि़ता के आरोपों के बाद मंगलवार को मामले को ट्वीट किया था। इस पर सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी कंट्रोल रूम में और उपचारिका को जिला पुरुष अस्पताल संबद्ध किया गया है। सीएचसी का चार्ज असोहा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. पंकज कुमार को दिया गया है। जांच टीम में शामिल एसीएमओ डॉ. रामसूरत रविदास और डॉ. जेआर सिंह इसकी जांच करेंगे।
जांच प्रभावित न हो इसके लिए सीएचसी प्रभारी और उपचारिका को वहां से हटाया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
डॉ. सत्यप्रकाश, सीएमओ
- Advertisement -