हसनगंज/उन्नाव– चैत्र नवरात्रि के लिए भक्तों में उत्साह और श्रद्धा को लेकर बाजारों में शनिवार को पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजारों कस्बों में लोगों की भीड़ देखी गई|
चैत्र नवरात्रि 30 मार्च दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है जिसकों लेकर भक्तगण पूजा सामग्री व फलों की दुकानों में मां दुर्गा के स्वागत के लिए शनिवार को कस्बों बाजारों में पूजा की आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई हैं मोहान,हसनगंज, मियागंज की बाजारों में भारी चहल-पहल देखने को मिली। श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदते नजर आए।
महिलाओं ने विशेष रूप से चूनरी, नारियल, लड्डू गोपाल के वस्त्र, कलश, चुनरी और व्रत की सामग्री खरीदी। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रि को लेकर खरीदारी में काफी उछाल आया है। जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है। नवरात्रि को लेकर न केवल बाजारों में, बल्कि घरों में भी तैयारियां जोरों पर हैं।
भक्तजन अपने घरों की सफाई और सजावट में लगे हुए हैं। माता के स्वागत के लिए घरों को सजाया जा रहा है। कई भक्त कलश स्थापना की तैयारियों में भी जुटे हैं। मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और सजावट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई मंदिरों में भक्तों के लिए विशेष भजन-कीर्तन चैत्र नवरात्रि को लेकर हर तरफ भक्तिमय वातावरण दखन का मिल रहा है। श्रद्धालु माता रानी की आराधना के लिए पूरी भक्ति के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं।